कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर 1 जुलाई से प्रतिबंध लगाया गया हैं। इस प्रतिबंध को सार्थक बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान संचालित किया जा रहा हैं।
इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए जगह जगह नुक्कड़ नाटकों और अन्य प्रचार माध्यमों से सिंगल यूज प्लास्टिक को जीवनचर्या से हटाकर जूट के थैलों एवं अन्य वैकल्पिक माध्यमों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। कोण्डागांव के सभी ग्राम पंचायतों द्वारा भी इस मुहिम का समर्थन करते हुए ग्राम सभाओं के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है।
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के अत्याधिक प्रयोग से भूमि, जल, वायु और मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकुल प्रभावों को देखते हुए भारत सरकार के निर्णय के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए सभी ग्राम पंचायतों द्वारा जागरूकता प्रसार के उद्देश्य से ग्राम सभा आयोजित कर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध का प्रस्ताव पारित किया गया है।
इसके लिए नगर पालिका द्वारा लगातार जागरूकता प्रसार के लिए लगातार बैनर, पोस्टरों, जागरूकता रथों के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने हेतु लगातार औचक निरीक्षण जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है।