कोण्डागांव

गोंडवाना समाज समन्वय समिति ब्लॉक युवा प्रभाग का चयन
18-Jul-2022 3:05 PM
गोंडवाना समाज समन्वय समिति ब्लॉक युवा प्रभाग का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जुलाई।
गोंडवाना समाज समन्वय समिति के माध्यम से जिला के पांचों विकासखंडों में ब्लॉक इकाई युवा प्रभाग का चयन किया गया।
जिला के ब्लॉक इकाई युवा प्रभाग का विकासखंडवार नव मनोनीत पदाधिकारी चयन के दौरान युवा वर्ग में उत्साह रहा। जिला मीडिया प्रभारी शिवलाल मरकाम ने जानकारी दिया कि, फरसगांव ब्लॉक से सतीश नेताम, ब्लॉक माकड़ी से चौतराम नेताम, ब्लॉक केशकाल से संजय मरकाम, ब्लॉक कोण्डागांव से उमेश कुमार नेताम अध्यक्ष चुने गए हैं, तो वहीं विश्रामपुरी में 20 जुलाई को चयन प्रक्रिया पुरी की जाएगी।
अध्यक्षों के अतिरिक्त गोंडवाना समाज समन्वय समिति ब्लॉक ईकाई युवा प्रभाग के लिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया, प्रवक्ता, कार्यकारिणी सदस्यों की भी नियुक्ति की गई हैं।
 


अन्य पोस्ट