कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 18 जुलाई। शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अंजली सिंह के द्वारा धनोरा हाईस्कूल के छात्र छात्रों को पॉक्सो एक्ट, आबकारी अधिनियम, बालकों के संरक्षण एवं योगाभ्यास के लाभ समेत अनेक प्रकार की कानूनी जानकारियां देकर उन्हें जागरूक किया गया।
इस संबंध में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजली सिंह ने बताया कि केशकाल क्षेत्र में महिलाओं एवं नाबलिको से सम्बंधित अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके रोकथाम के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। इसलिए हमने स्कूली बच्चों के माध्यम से यह प्रयास किया है कि उन्हें अधिक से अधिक क़ानूनी जानकारियां दें, ताकि वह अपने अपने परिवार, पड़ोस और पूरे गांव में जाकर लोगों को जागरूक करें। जिसमें मुख्य रूप से पॉक्सो एक्ट, गुड टच - बैड टच समेत अन्य जानकारियां दी गयी है। यदि लोगों में जागरूकता बढ़ेगी तो निश्चित रूप से अपराधों पर नियंत्रण हो जाएगा।
इस दौरान धनोरा स्कूल के छात्राओं ने बताया कि जज मैडम ने हमें अनेक कानूनी जानकारियां दी है, हम प्रयास करेंगे कि अपने अपने गांव में जाकर माता पिता को नशामुक्ति के बारे में तथा सहेलियों को उनसे सम्बंधित अपराधों एवं उससे बचाव के उपाय के बारे में जागरुक करेंगे।