कोण्डागांव

जिला अस्पताल की शिकायत व सुझाव पेटी की एसडीएम करेंगे जांच
18-Jul-2022 3:02 PM
जिला अस्पताल की शिकायत व सुझाव पेटी की एसडीएम करेंगे जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जुलाई।
कलेक्टर दीपक सोनी ने 16 जुलाई को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के आपात चिकित्सा वार्ड, ओपीडी, आईपीडी, हमर लैब, जन औषधि केंद्र, चिकित्सा कक्ष आदि का अवलोकन किया गया। यहां स्वच्छता का निरीक्षण करते हुए अस्पताल के खुले स्थानों से वर्षा के पानी के अस्पताल में भरने को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के भीतर खुले स्थान पर डैम निर्माण के निर्देश दिये।

उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सकों की बैठक आयोजित कर उन्हें आने वाले लोगों के साथ संवेदनशीलता से व्यवहार कर उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं को देने हेतु प्रेरित करते हुए उनसे चिकित्सा हेतु आवश्यक उपकरणों की मांग एवं समस्याओं पर चर्चा की।

कलेक्टर ने सिविल सर्जन को अस्पताल में शिकायत व सुझाव पेटी स्थापना का निर्देश कहा। प्रत्येक ओपीडी व आईपीडी का मरीजों चिकित्सकीय पर्ची फीडबैक फॉर्म में मरीज द्वारा भरवाया गया।

कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर दीपक सोनी ने लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने फैक्ट्री पहुंच यहां की व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर ने डीक्सी कंपनी के फैक्ट्री संचालकों एवं नोडल अधिकारी से दिये जाने वाली मासिक पारिश्रमिक को बढ़ाने एवं कार्यरत् महिलाओं की रहने एवं आवागमन की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की।  उन्होंने नव निर्मित कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री का भी अवलोकन करते हुए इसकी निर्माण एजेंसी को सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द पूर्ण कर फैक्ट्री को नवीन भवन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये एवं महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए, कार्या समिति के रूप में संगठित करने के निर्देश दिये।
 


अन्य पोस्ट