कोण्डागांव

वोट देकर बड़ेबेंदरी स्कूल में चुना गया शालानायक
18-Jul-2022 3:01 PM
वोट देकर बड़ेबेंदरी स्कूल में चुना गया शालानायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 जुलाई।
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेबेंदरी के बच्चों ने मताधिकार का महत्व जाना है।
जानकारी अनुसार, विद्यालय में स्कूल संसद कार्यक्रम के तहत शाला नायक चयन का आयोजन किया गया। यहां मतपत्र के माध्यम से स्कूल संसद के लिए वोटिंग किया गया। विद्यालय प्राचार्य शिव कुमार तिवारी के संरक्षण में यहां चुनाव संपन्न हुआ।
प्राचार्य शिव कुमार तिवारी ने बताया, मतदान प्रक्रिया कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को चुनाव प्रक्रिया का जानकारी देना था। मतदान प्रक्रिया में पांच विद्यार्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था, जिसमें सबसे अधिक मत जयप्रकाश कोर्राम को प्राप्त हुआ।


अन्य पोस्ट