कोण्डागांव

बाल संसद का चुनाव, प्रीतम प्रधानमंत्री एवं गरिमा बनीं गृहमंत्री
17-Jul-2022 6:10 PM
बाल संसद का चुनाव, प्रीतम प्रधानमंत्री एवं गरिमा बनीं गृहमंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 जुलाई। प्रधानाध्यापक पवन कुमार साहू के मार्गदर्शन में चुनाव अधिकारी सुखदेव भारद्वाज के नेतृत्व में  शिक्षिका उत्तरा  साहू एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेन्द्री में भारतीय लोकतंत्र प्रणाली के तहत कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए बाल संसद का चुनाव किया गया। जिसमें प्रीतम प्रधानमंत्री एवं गरिमा गृहमंत्री बनीं।

प्रधानमंत्री पद के लिए दो उम्मीदवार प्रीतम मंडावी  एवं कुलेश्वरी नेताम ने चुनाव लड़ा। जिसमें  69 मतदाताओं में से 53 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। इस प्रकार कुल 76.81 फसीदी मतदान हुआ, जिसमें प्रीतम मंडावी को 34 मत मिले एवं कुमारी कुलेश्वरी  नेताम को 18 मत प्राप्त हुए एवं एक मत नोटा को मिला। इस प्रकार निर्वाचन अधिकारी सुखदेव भारद्वाज ने प्रीतम मंडावी को अ_ारह मत से विजयी घोषित किया।

शेष उम्मीदवारों को निर्विरोध घोषित करते हुए माखन शिक्षामंत्री, रोहन कृषि मंत्रालय, जालीनी स्वच्छता मंत्री, संध्या खाद्य मंत्री, अमित क्रीडा मंत्री, शशि एवं भुनेश्वरी सांस्कृतिक मंत्री , दीपेश एवं तारेंद्र उद्यान मंत्री, पिंकी एवम विनीता स्वास्थ्य मंत्री, गरिमा गृह मंत्री एवं धनेश्वरी को सुरक्षा मंत्री बनाये गए। तत्पश्चात विजयी सभी प्रत्याशियों को तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर बधाई देते हुए सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को प्रधानाध्यापक पवन कुमार साहू द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।


अन्य पोस्ट