कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 जुलाई। नाबालिगका मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपी को दिल्ली से और दूसरे आरोपी को कोंडागांव से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 25 जून को प्रार्थी ने थाना में लिखित आवेदन पेश करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लडक़ी का आपत्तिजनक वीडियो मोबाईल के माध्यम से वायरल किया है। रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी में जुर्म दर्ज किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने धारा 509 (ख) भादवि 67 आई-टी- ,एक्ट कायम कर विवेचना में लिया।
जांच के दौरान 14 जुलाई को आरोपी सिकंदर राठौर (20) प्रकाश नगर थाना गोहद जिला भिण्ड (मप्र) को नई दिल्ली गोविन्दपुरी से गिरफ्तार किया गया एवं अन्य आरोपी उदय दास मानिकपुरी (20) राजीडिही थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव को 16 जुलाई को गिरफ्तार कर आरोपियों को जेएमएफसी न्यायालय केशकाल में पेश किया गया।