कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिला भाजपा कार्यालय अटल सदन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व उद्घाटन सत्र के वक्ता जिला प्रभारी श्रीनिवास राव मद्दी ने पार्टी का झंडा फहराने के उपरांत माँ भारती, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर प्रारम्भ की। प्रतिदिन 4 से 6 सत्र में आयोजित किए जाने वाले उक्त शिविर के पहले दिन यज्ञ सिंह, अवधेश जैन, सुभाष राव, किरण देव व दीपेश अरोरा ने विभिन्न विषयों पर वक्तव्य के माध्यम से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर में भारत का बढ़ता सुरक्षा सामथ्र्य, आत्मनिर्भर भारत, भारत वैश्विक परिदृश्य, हमारी कार्यपद्घति और संगठन संरचना में हमारी भूमिका, बदली हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व-भाजपा के वैशिष्ट्य की समझ, इत्यादि विषयों पर विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी ।
वही जिला प्रभारी श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि प्रशिक्षण से कार्यकर्ता प्रवीण और प्रखर होते हैं, इसलिए संगठन की मजबूती के लिए प्रशिक्षण की हमेशा आवश्यकता महसूस की जाती है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवीर बदेशा, गोपाल दीक्षित, हेमकुवर पटेल, जसकेतु उसेण्डी, ओमप्रकाश टावरी, चंदन साहू, संगीता पोयाम, तरुण साना, आकाश मेहता, प्रेम सिंग नाग, बालकुवर प्रधान, जितेन्द्र सुराना सहित प्रदेश व जिला पदाधिकारियों सहित सभी दस मंडलों के मंडल अध्यक्ष व महामंत्री मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए हंै।