कोण्डागांव

बस स्टैण्ड में अव्यवस्था का आलम
16-Jul-2022 4:56 PM
बस स्टैण्ड में अव्यवस्था का आलम

युवा मोर्चा ने पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 जुलाई।
कोण्डागांव के बस स्टैण्ड में अव्यवस्था का आलम है। इसे लेकर 15 जुलाई को भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर मंडल अध्यक्ष रौनक पटेल ने नगर पालिका सीएमओ विजय पांडे को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को सुधार करने की मांग की है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर मंडल अध्यक्ष रौनक पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि, बस स्टैंड में व्याप्त विभिन्न प्रकार की असुविधा और अव्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ को पत्र सौंपा गया है। उन्होंने आगे कहा कि, बस स्टैंड में बस, ऑटो समेत अन्य सभी वाहनों को यत्र-तत्र, अव्यवस्थित रूप से खड़ा कर दिया जाता है। इस कारण बस स्टैंड में अव्यवस्था का आलम व्याप्त होता हैं। बस स्टैंड के व्यापारी अपने जीविका उपार्जन का कार्य कर रहे हैं, उनको भी अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उनके द्वारा व्यवस्थित करवाने की कोशिस की जाती है तो वाहन मालिकों या बस बुकिंग एजेंटों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता हैं।


अन्य पोस्ट