कोण्डागांव
बस्तर सांसद बैज के जन्मदिन पर रोपे पौधे
16-Jul-2022 4:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 16 जुलाई। बस्तर सांसद दीपक बैज का 14 जुलाई को जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर कोण्डागांव के बाजारपारा और शीतला पारा वार्ड में पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम के तहत सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव, बंटी शर्मा, सुकुमार शाहा, राकेश शुक्ला, इंदर प्रयाग, मोहन साहू,, सीनूराव, बीएल नाग, योगेश शुक्ला, मनीष पांडेय, सुभाष मरकाम, रवीशंकर नेताम, महेश बघेल, दिनेश मरकाम आदि के उपस्थिति में 50 प्रकार के पौधों का लगाए गए। इनमें नीम, आंवला, जामुन, कटहल, गुलमोहर जैसे फलदार और छायादार पौधे शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे