कोण्डागांव

आत्मानंद विश्रामपुरी में छात्र परिषद का चुनाव
16-Jul-2022 4:34 PM
आत्मानंद विश्रामपुरी में छात्र परिषद का चुनाव

कोण्डागांव, 16 जुलाई।  स्वामी आत्मानंद विद्यालय विश्रामपुरी में 14 जुलाई को छात्र परिषद का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें शाला नायक, नायिका, उपशाला नायक, नायिका का चयन मतदान के माध्यम से किया गया। मतगणना पश्चात शाला नायक भावेश यादव, शाला नायिका किरण सेन, उपशाला नायक तनवीर लसार और महिमा नानवानी उपशाला नायिका चुने गए।
 


अन्य पोस्ट