कोण्डागांव

ब्लॉक-जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए गतिविधि तेज, बैठकों का दौर
16-Jul-2022 3:22 PM
ब्लॉक-जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए गतिविधि तेज, बैठकों का दौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्ंडागांव, 16 जुलाई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी (डीआरओ) और ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियों (बीआरओ) की उपस्थिति में 15 जुलाई को स्थानीय कांग्रेस भवन में बैठक का आयोजन किया गया।
 बैठक में जिले के समस्त ब्लॉक से आए पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बूथ कमेटी की समीक्षा की गई। ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष की सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक जिला निर्वाचन अधिकारी और ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है। यहां पर एक बूथ लेवल के पदाधिकारी से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी समस्त नेतृत्वकर्ता चुनकर आते हैं। कोण्डागांव में इसकी शुरुआत कर रहे हैं।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी शमशेर आलम, नारायणपुर जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश प्रसाद यादव, ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी कोण्डागांव शहर सुनीता मांझी, ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी कोण्डागांव ग्रामीण गजानंद पटेल, माकड़ी पंडी वड्डे, फरसगांव शिव कुमार पांडे, केशकाल राजा भल्ला, धनोरा अनवर खान, बड़ेराजपुर जेपी देवांगन मर्दापाल गफ्फार मेमन के साथ कोण्डागांव जिला प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री यशवर्धन राव जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान के साथ सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट