कोण्डागांव

ब्रेकर पर बाईक बेकाबू होकर खेत में घुसी
15-Jul-2022 10:23 PM
ब्रेकर पर बाईक बेकाबू होकर खेत में घुसी

चाचा की मौत, भतीजा घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 जुलाई।
आज शाम को केशकाल थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सरगीपाल के पास बाईक ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर खेत में उतर गई। इस दौरान बाइक पर सवार चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक भतीजा घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक और घायल को केशकाल अस्पताल लाया गया।

पुलिस के अनुसार चाचा रघुनाथ कुमेटी और भतीजा  मोहर कुमेटी बाइक से भण्डारपाल से केशकाल में अपने निजी काम से आए हुए थे। काम होने के करना वापस अपने गांव जा रहे थे, तभी बटराली सरगीपाल के पास बना ब्रेकर पर बाईक अनियंत्रित होने के कारण खम्बे की जाली में टकराने से मौके पर ही चाचा रघुनाथ कुमेटी की मौत हो गई और वाहन चालक मोहर कुमेटी सामान्य रूप से घायल हुआ।

घटना की सूचना होने के पश्चात केशकाल पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल और मृतक को केशकाल अस्पताल लाया। जहां परिवार वालों को सूचना दी गई।


अन्य पोस्ट