कोण्डागांव

नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप, गिरफ्तार
15-Jul-2022 9:25 PM
नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जुलाई।
नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, सिटी कोतवाली क्षेत्र की नाबालिग 6 जुलाई से लापता थी। लगातार तलाश के बाद भी नाबालिग का पता नहीं मिलने पर परिजनों ने सिटी कोतवाली पुलिस के पास मामले का शिकायत दर्ज करवाया। जांच में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, करपावंड थाना क्षेत्र के छिंदगांव निवासी भीमा बघेल ने नाबालिग का शादी का प्रलोभन देकर अपहरण कर लिया है। पुलिस दल ने तत्काल हरकत में आते हुए भीमा बघेल से रेस्क्यू कर छुड़ाया।

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि, भीमा के साथ उसका वर्ष 2021 में मेला के दौरान परिचय हुआ था। भीमा मेला देखने के बहाने उसे और उसकी सहेलियों के साथ गुल्फी खिलाकर दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर फुसलाकर अपहरण कर छिंदगांव ले गया। छिंदगांव में उसके साथ लगातार रेप किया गया। आरोपी भीमा बघेल को पुलिस ने धारा 366, 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


अन्य पोस्ट