कोण्डागांव

जल्द रास्ता बनवाने का एसडीएम ने दिया आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 जुलाई। क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण ग्रामीणों क्षेत्र में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केशकाल बाईपास सडक़ में पुल का निर्माण न होने के कारण ग्राम गाड़सिलियरा में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। साथ ही तेज बारिश होने के कारण जगह-जगह सडक़ भी कट गई है। जिसके कारण ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि इस वर्ष कोंडागांव जिले में हुई बारिश ने पिछले 10 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। जिले में 42 दिनों में 446.5 मिमी बारिश हुई है। इसी तरह केशकाल में 28.5 मिमी, बड़ेराजपुर में 11.0 मिमी और फरसगांव में 13.6 मिमी वर्षा हुई है।
केशकाल में अधिक वर्षा होने के कारण आसपास के गांव में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है। सबसे ज्यादा गाड़सिलियारा के ग्रामीण प्रभावित हुए है, क्योंकि केशकाल बाईपास इसी गांव से होकर गुजरा है।
ज्ञात हो कि ग्राम गाड़सिलियारा में ढाई सौ से अधिक लोग निवासरत हंै। ऐसी परिस्थितियों में उन्हें ब्लॉक मुख्यालय से आवागमन करने में काफी जोखिम उठाना पड़ रहा है। आलम यह है कि ठेकेदार और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को लापरवाही की खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि बाईपास में सडक़ का निर्माण जरूर रहा है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग यहां पुल बनाना भूल गया था। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में जल भराव और सडक़ कटने की स्थिति निर्मित हो गयी है। इस कारण स्कूली शिक्षक और बच्चे सभी को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है।
निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीएम व एसडीओपी
तेज बारिश होने के कारण बाईपास मार्ग में जगह-जगह पर कटाव हो गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही केशकाल एसडीएम शंकर लाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री, तहसीलदार आशुतोष शर्मा एवं नगर पंचायत सीएमओ नमेश कावड़े ने मौके पर पहुंच कर कटाव का जायजा लिया। साथ ही वहां मौजूद गढ़सिलिहारा के ग्रामीणों से चर्चा किया और जल्द ही रास्ता बनवाने का एसडीएम ने आश्वासन दिया।
तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने बताया कि बाईपास सडक़ में कुछ जगहों पर पुल बनना था, लेकिन नहीं बनाया गया है, जिसके कारण जल भराव हो गया इसीलिए सडक़ को काट कर ग्रामीणों ने पानी निकलने के लिए रास्ता बनाया गया है, फिलहाल संबंधित एसडीओ से चर्चा किया गया है, जल्द ही सडक़ निर्माण किया जाएगा।