कोण्डागांव

महामारी नियंत्रण के लिए 28 कॉम्बेट दल गठित
15-Jul-2022 4:42 PM
महामारी नियंत्रण के लिए 28 कॉम्बेट दल गठित

पहुंच विहीन क्षेत्रों में दवाइयों के प्रबंधन के लिए विशेष निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जुलाई।
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर वर्षा ऋतु में होने वाले जल जनित रोग डायरिया, डिसेंट्री, वेक्टर जनित रोग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि महामारियों के रोकथाम के लिए जिला कार्यालय में 14 जुलाई का समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जानकारी अनुसार, वर्षा ऋतु के आगमन के पूर्व ही जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा आवश्यक दवाइयों का भण्डारण समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में कर दिया गया है एवं महामारियों के नियंत्रण के लिए जिला व विकासखंड स्तर पर 28 कॉम्बेट दलों का भी गठन किया गया है। जिला कोण्डागांव के पहुंच विहीन क्षेत्रों के रूप में चिन्हित 14 स्थानों पर दवाइयों के प्रबंधन के लिए विशेष निर्देश दिए गए।

महामारी के रोकथाम के लिए नलकूप की सफाई, जल की शुद्धता की जांच करने के लिए समस्त विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देशित किया गया। शासकीय व गैर शासकीय संस्थानों के प्रदूषित स्थानों में ब्लीचिंग पाउडर के नियमित उपयोग के साथ जिला औषधि भण्डारण में आवश्यक दवाइयों मलेरिया व डेंगू की जांच किट का मांग करने, समुचित स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव, जिला लेखा प्रबंधक शीतल ताम्रकार, जिला महामारी विशेषज्ञ झम्मन लाल वर्मा, मलेरिया सलाहकार इमरान खान, जिला डाटा प्रबंधक स्वाती आडिल, डाटा प्रबंधक आईडीएसपी राहुल लिल्हारे सहित समस्त विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखण्ड डाटा प्रबंधक, विकासखण्ड लेखा प्रबंधक उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट