कोण्डागांव

आईटीबीपी 29वीं से प्रशिक्षण लेकर 5 बच्चों को मिला नवोदय में प्रवेश
15-Jul-2022 4:31 PM
आईटीबीपी 29वीं से प्रशिक्षण लेकर 5 बच्चों को मिला नवोदय में प्रवेश

चयनित सभी छात्र-छात्राएं अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जुलाई।
आईटीबीपी 29वीं वाहिनी से प्रशिक्षण लेकर पांच बच्चों का नवोदय में प्रवेश के लिए सलेक्शन हुआ है। इस बारे में आईटीबीपी 29वी वाहिनी ने पुष्टि की है।
वाहिनी के अनुसार, नारायणपुर जिला के घौड़ाई निवासी भवानी बघेल व दिवेन्द्र बघेल, कोरेंगा निवासी संतोष कोर्राम, मुंडपाल निवासी गोविंद कोर्राम और बेड़ा नेलवाड निवासी बजनी सलाम का सलेक्शन हुआ हैं। चयनित सभी छात्र-छात्राएं अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे हैं।

कोण्डागांव और नारायणपुर जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आईटीबीपी 29वीं वाहिनी के जवान न केवल सुरक्षा के लिए मुस्तैद है, बल्कि कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कई अन्य तरह के कार्य भी कर रहे हैं। इसी के तहत नारायणपुर जिला के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निशुल्क कोचिंग और प्रशिक्षण का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर 5 नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए सलेक्शन हो पाया है।

ज्ञात हो कि, आइटीबीपी 29वी वाहिनी सेनानी समर बहादुर सिंह के मार्ग दर्शन में नारायणपुर के विभिन्न गांव में स्थानीय युवाओं और स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में वाहिनी की विभिन्न सीओबी से प्रशिक्षण लेने के बाद घौड़ाई निवासी भवानी बघेल पिता महेश बघेल, व दिवेन्द्र बघेल पिता राम सिंह बघेल, कोरेंगा निवासी संतोष कोर्राम पिता मंगीया राम, मुंडपाल निवासी गोविंद कोर्राम पिता सोमजी कोर्राम और बेड़ा नेलवाड निवासी बजनी सलाम पिता सोमारू कलाम का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन हुआ है।

समर बहादुर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं और ग्रामीणों, स्थानीय युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में वाहिनी द्वारा चलाया जा रहे इस अभियान में शामिल होने की अपील की है।


अन्य पोस्ट