कोण्डागांव

बालक स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव
15-Jul-2022 3:43 PM
बालक स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 जुलाई।
जिला मुख्यालय के सबसे पुराने स्कूलों में से एक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां शिक्षाविद खेम वैष्णव, तबसून बानो, हेमा देवांगन, गितेश गांधी व अन्य जनप्रतिनिधियों के मुख्य उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

मौके पर नव प्रवेश छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर मुंह मीठा कर पुष्पगुच्छ देकर शाला में स्वागत किया गया। इस अवसर पर निशुल्क पाठ्य पुस्तक गणवेश का भी वितरण किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत 9 बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल का भी वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट