कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जुलाई। विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत सोनाबाल में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से नारायणपुर विधायक व हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप उपस्थित रहे। यहां विधायक चंदन कश्यप ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक, मिठाई, फूल माला पहनाकर शाला प्रवेश करवाया।
सोनाबाल में आयोजित संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में विधायक चंदन कश्यप ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि, बिना मेहनत के कुछ नही मिलता, मेहनत करने से ही विद्या प्राप्त होती है, इसलिए सभी छात्र छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करे और आगे बढ़े। इसके अलावा उन्होंने हाई स्कूल की छात्राओं को साइकिल का वितरण किया, तो हाई स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच ईश्वरी पोयाम, सुखराम पोयाम, देवेंद्र कोर्राम, खण्ड शिक्षा अधिकारी शंकर लाल मंडावी, कंवलसाय मरकाम, मनोज सिंह ठाकुर, संकुल प्राचार्य यजेंद्र मांझी, लक्ष्मी मिर्झा, संकुल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, ग्रामवासी, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।