कोण्डागांव

सीएसी सुखमन का निलंबन गैर वैधानिक - गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसो.
14-Jul-2022 9:40 PM
सीएसी सुखमन का निलंबन गैर वैधानिक - गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसो.

कोण्डागांव, 14 जुलाई। विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र किबाई-बालेंगा के सीएसी सुखमन नेताम को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर ने निलंबित कर दिया है। इस निलंबन की प्रक्रिया पर गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षक पर एकतरफा कार्रवाई करार दिया हैं।

एसोसिएशन के जिला संयोजक बीरेंद्र नेताम ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संयुक्त संचालक बस्तर द्वारा निलंबन की यह कार्रवाई स्कूलों में पुस्तक वितरण में कमी होने को लेकर की गई है, जबकि जिले के सभी स्कूलों में 16 से जून 20 के बीच वितरण हो चुकी है, पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य शासन के द्वारा कम पुस्तक संकुलों को प्राप्त हुई है। इसकी आपूर्ति के लिए उच्च अधिकारियों को ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से जानकारी दी गई है।

पुस्तकों की कमी को लेकर जिला के  जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीनता के कारण सुखमन नेताम को व्यक्तिगत रूप से निलंबन की कार्यवाही से जूझना पड़ रहा हैं, जो पूरी तरह से न्याय संगत नहीं हैं।


अन्य पोस्ट