कोण्डागांव

मंत्री लखमा ने माई का दर्शन कर लिया आशीर्वाद
13-Jul-2022 8:53 PM
मंत्री लखमा ने माई का दर्शन कर लिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 13 जुलाई।
उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा मंगलवार को एक दिवसीय केशकाल प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने घाटी स्थित तेलिन सती माता के मंदिर में रुककर दर्शन किया। तत्पश्चात वे टाटामारी पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कांग्रेसजनों से मुलाकात कर स्थानीय राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।  भंगाराम माई का दर्शन पश्चात् मंत्री लखमा से माता पुजारी कोदूराम, सरजू गौर एवं कृष्णदत् उपाध्याय ने जातरा के पूर्व छ: शनिवार को होने वाले सेवा पूजा से लेकर विभिन्न परंपरागत रस्म रिवाज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 20 अगस्त शनिवार को जातरा होगा। जिसके बाद मंत्री लखमा वरिष्ठ पत्रकार असलम मेमन के घर कुछ देर रूककर जलपान किया और उनका हाल-चाल जाना, इसके पश्चात कोंडागांव के लिए रवाना हुए।


अन्य पोस्ट