कोण्डागांव

गर्भवती महिलाओं का 3 दिनी विशेष योगाभ्यास शिविर, बढ़-चढक़र लिया भाग
13-Jul-2022 6:58 PM
गर्भवती महिलाओं का 3 दिनी विशेष योगाभ्यास शिविर, बढ़-चढक़र लिया भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 जुलाई। यूनिसेफ के सहयोग से छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योगाभ्यास के तीसरे चरण में परियोजना अंतर्गत 30 सीएचओ और 30 एएनएम को गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योगाभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को सामुदायिक भवन विकास नगर कोण्डागांव में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवंर पटेल, विशेष अतिथि शिल्पा देवांगन, पार्षद हिरामनी पोयाम, छत्तीसगढ़ योग आयोग ट्रेनर ज्योति साहू ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण को ट्रेनर ज्योति साहू, सहयोगी नेहा देवांगन और छत्तीसगढ़ योग आयोग रवि कुंभकार द्वारा सम्पन्न कराया गया।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का योगाभ्यास की पहल बहुत ही अच्छी पहल है। इस पहल को कायम रखने की जरूरत है। कोण्डागांव जिले में यह गर्भवती महिलाओं के योगाभ्यास का प्रयास कर अच्छी परिणाम लाने की आशा करती हूं।

डॉ. शिल्पा देवांगन ने कहा कि योग का मतलब है कि शरीर और मन को जोडऩा वैसे ही हम भी एक दूसरे ज्ञानेन्द्रियों एवं अंगों को जोडक़र योगाभ्यास करते है। इस योगाभ्यास में स्वस्थ मां और बच्चे दोनों स्वस्थ होगें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रभारी मंत्री कवासी लखमा को धन्यवाद देना चाहती हूँ कि गर्भवती महिलाओं के योगाभ्यास का इस पायलट प्रोजेक्ट हेतु जिला कोण्डागांव का चयन किया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट से अन्य जिलों को भी प्रेरणा प्राप्त होगी।

इस 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण विभाग ललिता लकड़ा एवं मास्टर ट्रेनर मोनिका पटेल सहित शिवचरण साहू, योगेश्वर साहू, गीता पाण्डे, विरेन्द्र दीवान, रमेश मरकाम, पिरामल फाउंडेशन से हरीओम भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट