कोण्डागांव

विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के बेरोजगारों को मिलेगा सरकारी नौकरी
13-Jul-2022 4:37 PM
विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के बेरोजगारों को मिलेगा सरकारी नौकरी

कोण्डागांव, 13 जुलाई। राज्य शासन के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित पात्र युवाओं का सर्वेक्षण कर उनकी पात्रतानुसार तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। इस निर्देश के परिपालन में कोण्डागांव जिले के अंतर्गत निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित युवाओं का सर्वेक्षण कर आगामी 5 दिसव के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। इस दिशा में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तथा सीईओ जनपद पंचायत को अतिशीघ्र सर्वेक्षण कर जानकारी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
 


अन्य पोस्ट