कोण्डागांव

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर पॉलीथिन मुक्त बनाने किया जागरूक
11-Jul-2022 9:04 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर पॉलीथिन मुक्त बनाने किया जागरूक

केशकाल, 11 जुलाई। प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से सोमवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नो पॉलीथिन यूज के लिए जागरूकता रैली निकाली।

जागरूकता रैली विद्यालय से निकलकर नगर के मुख्यमार्गों से होते हुए बस स्टैंड पहुंची। जहां पर छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि पॉलीथिन का उपयोग करना मानव जीवन, जीव जंतु, जानवरों के अस्तित्व के लिए नुकसानदेह साबित होता है। अत: पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया।

इस संबंध में संस्था के प्राचार्य मनोज डडसेना ने बताया कि प्लास्टिक (पॉलीथिन) का उपयोग करने से मानवजीवन को काफी नुकसान पहुंचता है। इससे पृथ्वी को हानि होती है, साथ ही मवेशी भी जब इसका सेवन कर लेते हैं तो उनकी मौत भी होने की आशंका रहती है।

पहली बार इस मुद्दे को लेकर स्वामी आत्मानन्द स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम ने नगरवासियों को जागरूक किया है। साथ ही दुकानदारों को जूट पेपर और बैग देकर यह अपील की कि हमें पॉलीथिन का उपयोग पूर्णत: बन्द करना चाहिए।


अन्य पोस्ट