कोण्डागांव

हिर्री विद्यालय शिक्षकविहीन, जड़ा ताला
10-Jul-2022 9:15 PM
हिर्री विद्यालय शिक्षकविहीन, जड़ा ताला

ग्रामीणों ने दी चक्काजाम की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव 10 जुलाई।
कोंडागांव जिले के विकासखंड फरसगांव के समीप ग्राम पंचायत हिर्री में शिक्षक नहीं है। जिससे नाराज शाला प्रबंधक समिति के सदस्यों के द्वारा शाला में ताला लगा दिया गया है।

शाला प्रबंधक समिति व ग्रामीणों ने सोमवार तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर चक्काजाम आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत हिर्री में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक विहीन है। शाला प्रबंधन समिति, ग्रामीणों द्वारा विगत कई दिनों से कलेक्टर कोंडागांव, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है, तदुपरांत आज तक एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है। पूर्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिर्री में 5 शिक्षक कार्यरत थे, जिसमें प्रभारी प्राचार्य रीता मंडलोई मातृत्व अवकाश में है। शिक्षक अरुण कुमार राज्यसभा सांसद के यहां संलग्न है। शिक्षक सरिता मंडावी को कस्तूरबा बालिका विद्यालय बोरगांव में संलग्न किया गया है। इसी तरह स्निग्धा देवांगन स्वामी आत्मानंद स्कूल कोटा बिलासपुर में तबादला किया गया तथा भाग्यश्री चनाब को स्वामी आत्मानंद विद्यालय फरसगांव में संलग्न किया गया।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री तरूण साना, शिक्षा समिति के समस्त पालक व अन्य ग्रामीणों के समूह ने शिक्षक बहाली की मांग को लेकर 9 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बोरगांव में चक्काजाम की तैयारी कर रहे थे, परंतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, फरसगांव पुलिस के आश्वासन पर चक्काजाम आदेश स्थगित का निर्णय लिया गया। शाला प्रबंधक समिति, पालक और ग्रामीणों ने 11 जुलाई तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर चक्काजाम आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


अन्य पोस्ट