कोण्डागांव

शांति फाउंडेशन के सहयोग से शुरू हुआ मकान निर्माण
09-Jul-2022 9:56 PM
शांति फाउंडेशन के सहयोग से शुरू हुआ मकान निर्माण

कोण्डागांव, 9 जुलाई। विकासखण्ड माकड़ी निवासी थनेश्वर नाग के मकान निर्माण का शांति फाउंडेशन ने बेड़ा उठाया हैं। इसी के तहत 9 जुलाई को मकान निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच हेम लाल वट्टी, गांव के युवा चंदन साहू, बिरेश साहू, दीपेन्द्र नाग, राम लाल, ललित पोयाम, संजु ग्वाल, भानु राजपूत, उत्तम नाग, राज मिस्री संघ संगठन प्रभारी मुन्ना, शांति फाउंडेशन के यतिर्न्द (छोटू) सलाम, मोहम्मद शकील रजा, किशोर शर्मा उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट