कोण्डागांव

ऋषि देव जिला प्रशिक्षण सलाहकार और पवन जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त
09-Jul-2022 9:40 PM
ऋषि देव जिला प्रशिक्षण सलाहकार और पवन जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 जुलाई।
भारत स्काउट्स व गाइड्स के वरिष्ठ स्काउटर ऋ षि देव सिंह (एडवांस स्काउट मास्टर शाउमावि दहिकोंगा) को जिला प्रशिक्षण सलाहकार नियुक्त किया गया है। साथ ही स्काउटिंग-गाइडिंग गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए कब मास्टर पवन कुमार साहू (बेसिक कब मास्टर शाप्राशा मुरारीपारा बड़ेबेंदरी) को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

स्काउटिंग गाइडिंग का विकासखण्ड स्तर पर सुचारू रूप से संचालन व क्रियान्वयन के लिए स्काउटर देवव्रत मरकाम, रोवर लीडर कोमल राम साहू, स्काउट मास्टर खोगेंद्र प्रकाश नाग, रोवर लीडर राजकुमार टेकाम, रोवर लीडर मनीराम साहू को स्थानीय संघ विकासखंड सचिव नियुक्त किया गया है।


अन्य पोस्ट