कोण्डागांव

गर्भवतियों के लिए विशेष योगाभ्यास प्रशिक्षण शुरू
08-Jul-2022 8:52 PM
गर्भवतियों के लिए विशेष योगाभ्यास प्रशिक्षण शुरू

कोण्डागांव, 8 जुलाई। यूनिसेफ के सहयोग से छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित गर्भवती माताओं हेतु विशेष योगाभ्यास परियोजनान्तर्गत कोण्डागांव में आयोजित गर्भवती माताओं के लिए विशेष योगाभ्यास प्रशिक्षण में जिले के स्वास्थ्य विभाग के 15 सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी और 15 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय सत्यम योग केन्द्र में 8 से 10 जुलाई तक आयोजित है।

छत्तीसगढ़ योग आयोग की प्रशिक्षक ज्योति साहू जो योग ज्योति के नाम से जानी जाती हैं, उनके द्वारा गर्भवती माताओं के लिए उपयोगी योगासन क्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। इस दौरान उनके सहयोगी नेहा देवांगन एवं रवि कुंभकार ने विभिन्न योग आसन के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उक्त प्रशिक्षण के सुचारू आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा समाज कल्याण विभाग को दायित्व सौंपा गया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण ललिता लकड़ा, पिरामल फांउडेशन के हरिओम, सचिन एवं दानिस सहित यूनिसेफ के सिमरन कौर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट