कोण्डागांव

कोण्डागांव, 8 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी रितेश पटेल ने 8 जुलाई को पौधा रोपण कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया हैं। रितेश ने बताया, वे लगातार 8-9 वर्षों से प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन के अवसर पर ग्रामीणों को मुफ्त में पौधे वितरण करते हैं और स्वयं भी रोपण करते हैं। साथ ही पौधे को बचाने अपील भी करते हैं।
एक व्यक्ति को केवल एक या दो पौधा ही देते हैं ताकि वह उस पौधे का सही ढंग से देखरेख कर सके। प्रतिवर्ष अल- अलग पौधे बांटते हैं, जैसे नारियल, आम, मुनगा, कटहल, अमरूद, नींबू, पपीता, आंवला।
रितेश पटेल ने आगे बताया, प्रति वर्ष तो पौधा वितरण करते हैं परंतु इस वर्ष पौधा न बांटते हुए स्वयं नींबू व नारियल का प्लान्टेशन करेंगे, जहां पर नारियल और नींबू के लगभग 700 पौधे रोपित कर रहे हैं जिसकी शुरुआत 8 जुलाई जन्मदिन से की है। रितेश पटेल पौधरोपण कर आमजनमानस में यह संदेश देना चाहते हैं व अपील करते हैं कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने बचाने की जिम्मेदारी हमारी ही है। हमें पौधरोपण को अधिक से अधिक महत्व देना चाहिए। हम अपने जन्मदिन पर भले ही पार्टी करें, पर पौधा रोपण अवश्य करें।