कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 जुलाई। विकास खण्ड कोण्डागांव अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी के छात्र छात्राओं ने 3 जुलाई को आओ स्कूल चले अभियान रैली का आयोजन किया। ऐसा कर 16 जून से प्रारंभ हुए स्कूल में न पहुंचने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल आने का संदेश दिया। साथ ही पालकों को इस अभियान के माध्यम से संस्था में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को जल्द से जल्द स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।
आओ स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के संयोजक टी एंकट राव के मार्गदर्शन मे संस्था मे अध्ययनरत राष्ट्रीय सेवा योजना, टीम संकल्प, रेड क्रॉस इकाई और अन्य छात्र छात्राएं शामिल हुए। यहां आओ स्कूल चले का आकर्षक रथ तैयार कर बैनर पोस्टर के माध्यम से जन जागरूक नारो और बैंड बाजे की धुन पर गांव के अलग अलग पारा मोहल्ले में भ्रमण किया गया। कार्यक्रम संयोजक टी एंकट राव ने कहा कि, इस वर्ष 16 जून से नए शिक्षा सत्र का आगाज हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों मे जुलाई के प्रथम, द्वितीय सप्ताह से स्कूल जाने की मानसिकता एवं खेती किसानी के कार्यों में व्यस्त होने की वजह से स्कूलों मे अपेक्षाकृत शालेय छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम देखने को मिल रही है। जिससे उनकी सुचारू रूप से चलने वाली पढ़ाई मे व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इसलिए इस अभियान के माध्यम से हम ग्रामवासी, पालकों को यह संदेश दे रहे है कि नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का शीघ्र शाला प्रवेश हो तथा विद्यालय मे अध्यनरत छात्र छात्राएं जल्द से जल्द विद्यालय पहुंचे ताकि वे शाला मे पठन पाठन कर ज्ञान प्राप्त कर सके। इस अवसर पर संकुल समन्वयक रमन ठाकुर, सुरेंद्र नाथ पटेल, लम्बोदर पाण्डेय, शैलेश साहू, विनोद कश्यप, दुलारी साहू, तुलाराम नेताम, के ठाकुर, सुधा सोम, वत्सला नाग और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।