कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 जुलाई। श्यामा-श्याम सत्संग समिति कोण्डागांव कृपालु महाराज के अनुयायियों के माध्यम से 1 जुलाई को रथ यात्रा के अवसर पर जय स्तंभ राम मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
यहां श्यामा-श्याम सत्संग समिति वरिष्ठ सदस्य उग्रेश मरकाम के नेतृत्व, अरविंद घोष, नरेंद्र पांडे, कावे राम, केआर नाग, भेलकू पोयाम, चंद्रकांत पानीग्राही, सुजीत सिकंदर, अंजनी मरकाम, ईना श्रीवास्तव, सरस्वती बघेल, मेहतरीन निषाद, मालती देवांगन, राजेश्वरी पांडे, समीक्षा पांडे, संगीता चौबे, कृष्ण पाणिग्रही और माला की उपस्थिति में भगवान राधा-कृष्ण और कृपालु महाराज की आरती, भजन कीर्तन किया गया।
समिति सदस्यों ने बताया, कृपालु महाराज विश्व के पंचम मूल जगद्गुरु में से एक है। श्यामा-श्याम सत्संग समिति कोण्डागांव का गठन जनवरी 2013 में हुआ, तब से प्रत्येक रविवार की सुबह 7 से 9 बजे तक संकीर्तन श्री राम मंदिर में की जाती है।