कोण्डागांव

कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में बंद रहा केशकाल
02-Jul-2022 10:03 PM
कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में बंद रहा केशकाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 2 जुलाई।
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर केशकाल भी बंद रहा।

विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह से सडक़ों पर बंद को सफल बनाने भी निकले। नगर में हालात न बिगड़े, इसे देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर रही। नगर के मुख्य चौक चौराहों में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए थे।

हालांकि शनिवार को सभी शासकीय कार्यालय और केशकाल की किराना दुकानें बंद ही रहती हैं, लेकिन अन्य समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने भी स्वस्फूर्त दुकानों को दिन भर बंद रखा था। साथ ही विहिप बजरंग दल द्वारा नगर के बस स्टैंड में हत्यारों का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की गई।

ज्ञात हो कि उदयपुर की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को नगर में मुनादी करवा कर सभी व्यापारियों से बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गई थी। साथ ही शोसल मीडिया के माध्यम से भी बन्द को लेकर काफी प्रचार-प्रसार किया गया था। परिणामस्वरूप शनिवार की सुबह नगर की प्रत्येक दुकान जिसमें किराना, डेली नीड्स, सराफा, कपड़ा, सब्जी समेत अन्य सभी दुकानें स्वस्फूर्त बंद नजर आई, वहीं विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में नगर का भ्रमण करते हुए बस स्टैंड में एकत्रित होकर उदयपुर के दर्जा कन्हैया के हत्यारों का पुतला जलाते हुए जमकर नारेबाजी की।

इस बन्द की खास बात यह भी रही कि केशकाल के साथ साथ धनोरा, बहीगांव, अरंडी, तेंदुभाठा, बेड़मा समेत अन्य कई ग्रामवासियों ने भी अपना समर्थन देते हुए दिन भर अपने दुकान बंद रखे।


अन्य पोस्ट