कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 जुलाई। सिटी कोतवाली अंतर्गत 1 जुलाई की सुबह 40 वर्षीय व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिला है। युवक का शव उसके कोण्डागांव कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक पीछे सोनारपारा अडक़ाछेपड़ा वार्ड स्थित निवास पर मिला है। बताया जा रहा है कि, मृतक के शव को लगभग 15 दिन से अधिक समय हो चुका है। फिलहाल संदिग्ध शव मामले पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस की दल ने जांच शुरू कर दी है। वहीं जगदलपुर से फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुला लिया गया है।
जानकारी अनुसार, मो जमील (40) पिता मो इदरीश के सोनारपारा अडक़ाछेपड़ा वार्ड स्थित मकान में बीते कुछ दिनों से ताला लगा हुआ था। पुलिस के अनुसार, 11 जून को मो जमील की पत्नी सकीना दुर्ग गई थी। दुर्ग से लौटने के बाद जब उसने मकान का ताला खोला तो उसके होस उड़ गए। मकान के पीछले बारांदे में मो जमील का शव सड़े गले हालत में था। मामले की तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। साथ ही हत्या का संदेश जाहिर करते हुए जगदलपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया हैं।