कोण्डागांव

चावरा स्कूल में मना प्रवेशोत्सव
02-Jul-2022 3:10 PM
चावरा स्कूल में मना प्रवेशोत्सव

कोण्डागांव, 2 जुलाई । नगर के स्थानीय चावरा हायर सेकेण्डरी स्कूल 1 जुलाई को बच्चों का प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सिस्टर सिसिलिया ने किडनी गार्डन के बच्चों को तिलक लगा, आरती उतार, पुष्प गुच्छ व मिठाई खिलाकर अभिनंदित किया। यहां उन्होंने कहा कि, बच्चे गिली मिट्टी के समान होते हैं। उन्हें जैसे भी आकार में ढालों ढल जाते हैं। शिक्षक कुम्हार की तरह होते हैं बच्चों में ज्ञान व संस्कार के बीज बोते है जो भविष्य में भावी पीढ़ीयों द्वारा राष्ट्र निर्माण में सहायक होते है।

इस अवसर पर सिस्टर ज्योति द्वारा भी संस्कार और खेल-खेल में पढ़ाई पर बल दिया गया। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र यदु, सपन मुखर्जी, जिसा चेरियन, समीक्षा सुरूजाल, मेहर निगार, कल्याणी श्रीवास, निशा पटेल, कुंती साहु लव नारायण पाण्डे एवं समस्त चावरा परिवार के साथ पालक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट