कोण्डागांव

बाखरा राजागांव में संयुक्त संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव
30-Jun-2022 10:09 PM
बाखरा राजागांव में संयुक्त संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 जून।
संकुल केंद्र बाखरा/राजागांव, विकासखंड, जिला- कोंडागांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें इस सत्र कक्षा पहली, छठवीं और नौवीं में नव प्रवेशित बच्चों को कार्यक्रम में  उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अतिथियों द्वारा तिलक वंदन कर मुंह मीठा कर नि:शुल्क पाठयपुस्तक एवं राज्य शासन की योजना से प्राप्त गणवेश का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अतिथियों, संकुल प्राचार्य पुष्पराज सिंह,प्रधानाध्यापक शंकरलाल बोध के द्वारा बच्चों को आशीर्वाद वचन एवं उनके अच्छे भविष्य हेतु बधाई एवम शुभकामनाएं दिया गया।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य घुडऩ राम पोयाम, अध्यक्षता भुनेश्वरी बघेल सरपंच बाखरा, सोनसू राम नेताम सरपंच कुकाडग़ारकापाल, शामबती नेताम सरपंच राजागांव, संकुल प्रभारी प्राचार्य पुष्पराज सिंह, लुदर पोयाम उप सरपंच बाखरा, दुखारू मंडावी उप सरपंच राजागांव, कुलेश्वर नेताम पंच,बनेश पोयाम पंच, संकुल समन्वयक राजू राम दीवान, संकुल समन्वयक नरेंद्र हैं।

संकुल अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पदस्थ समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, अध्यनरत बच्चे उनके पालकगण एवं शाला ग्राम के वरिष्ठजन बड़ी तादाद में उपस्थित थे। यह कार्यक्रम संकुल समन्वयक बाखरा राजू राम दीवान, संकुल समन्वयक राजागांव नरेंद्र जैन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।़


अन्य पोस्ट