कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 जून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया से मुक्ति के लिए मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार कोण्डागांव जिले के सुदुर अतिसंवेदनशील माने जाने वाले कड़ेनार एवं बेचा में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग को युवोदय स्वयं सेवकों का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
विगत् दिनों सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर एवं बीएमओ डॉ. सूरज राठौर के निर्देश पर कड़ेनार में मितानिन सुखबती साहू एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता बिन्देश नेताम ने युवोदय स्वयं सेवक प्रकाश बागड़े, रजबती बघेल एवं मनीषा बघेल के साथ मिलकर गांव के घरों में जाकर मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ के तहत् जागरूकता प्रचार का कार्य किया साथ ही मितानिन द्वारा घरों में जाकर मलेरिया कीट द्वारा लोगों की मलेरिया जांच भी की गयी।
इस दौरान 05 मलेरिया पीडि़त व्यक्ति प्राप्त हुए। जिन्हें तुंरत मलेरिया की दवाईयां दी गयी। इसके अतिरिक्त लोगों को आस पास पानी न जमा होने देने एवं मच्छरदानी के प्रयोग हेतु प्रेरित किया गया एवं लोगों को नि:शुल्क उपचारित मच्छरदानी भी प्रदान की गयी।
युवोदय कोंडानार चैम्प के स्वयं सेवाकों प्रकाश बागड़े एवं रजबती बघेल द्वारा पालतु गाय के मालिकों द्वारा दूध न देने पर वृद्ध गाय को लावरिश छोड़े जाने पर गाय का ध्यान रखते हुए उसकी लगातार सेवा की जा रही है। गाय की स्थिति को देखते हुए स्वयं सेवकों द्वारा पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी। जिस पर अधिकारियों ग्राम पहुंच गाय की स्वास्थ्य जांच कर उसका ईलाज किया गया साथ ही रोजाना गाय को दवाईयां एवं खाना प्रदान किया जा रहा है।