कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 जून। घर में घुसे तेंदुआ को वन विभाग ने सुरक्षित रात में बाहर छोड़ा गया।
रविवार सुबह जिले के वन परिक्षेत्र माकड़ी के लुभा गांव में नीलगिरी पेड़ के नीचे के तेंदुआ सोया हुआ दिखा। इसे देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की भीड़ को देखकर तेंदुआ घबराकर भागता हुआ सूरज के खाली घर के अंदर घुसकर पटाव के उपर चढ़ गया। ग्रामीणों को द्वारा घर को बाहर से ताला बंद कर दिया गया।
ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग और थाना प्रभारी माकड़ी को दी गई।
वन विभाग के अफसर और थाना प्रभारी माकड़ी अपने पुलिस बल के साथ स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को बाहर न निकलने की समझाइश देकर सतर्क रहने एवं उक्त स्थल से दूर हटाया गया तथा बेरिकेट्स लगाया गया।
दिन में बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने के कारण बाहर निकालना संभव नहीं था इसलिए रात का इंतजार किया गया। इसके बाद रात साढ़े 10 बजे उक्त घर का दरवाजा खोला गया और तेंदुआ को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। तेंदुआ को वन विभाग द्वारा सुरक्षित रात में बाहर छोड़ा गया। इसके बाद आसपास के गांवों में कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाकर समझाईश दी गई कि रात में घरों से न निकलें