कोण्डागांव

कार पलटने से 3 घायल
21-Jun-2022 10:21 PM
कार पलटने से 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 जून।
आज दोपहर सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 जोबा-सुकुरपाल गांव के बीच कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को हाईवे पेट्रोलिंग के पुलिस जवानों के सहयोग से जिला अस्पताल कोण्डागांव में भेजा गया।

जानकारी अनुसार, कार क्रमांक सीजी 18 के 5505 जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान जोबा-सुकुरपाल के बीच कार अनियंत्रित हो गई, जिसमें सुभाष चंद्र मंडल, दुखीराम नेताम व रुपा मंडल घायल हो गए। फिलहाल सभी का उपचार जारी हैं।


अन्य पोस्ट