कोण्डागांव

5 जुआरी पकड़ाए, नगदी जब्त
21-Jun-2022 10:17 PM
5 जुआरी पकड़ाए, नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 जून।
फरसगांव थाना क्षेत्र में लगातार एक सप्ताह के अंदर दोबारा जुआ खेलते जुआरी धरे गए हैं।

इस बार जुआ खेलते पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके जुआ फड़ से 5 हजार 420 रुपए और अन्य सामग्रियां जब्त किया गया है। यह सभी जुआरी फरसगांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश, अतिक्ति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव मणीशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में सोनाबेड़ा गांव में माता मंदिर तालाब के पास रेड कार्यवाही की गई। कार्रवाहीं में घुड़उराम मरकाम (35), फुलनाथ मरकाम (34), राजीव कुमार सेठिया (19) सभी निवासी सोनाबेड़ा, संजय नाग (28) और सहदेव यादव (28) दोनों निवासी बरकई को पकड़ा गया। इनके पास से 5 हजार 420 रुपए, जुआ खेलने की सामग्रियां जब्त की गई। सभी के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


अन्य पोस्ट