कोण्डागांव
अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
20-Jun-2022 3:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 जून। पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निदेर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के मागर्दशर्न में चौकी बांसकोट क्षेत्र अंतर्गत अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
इसी कड़ी में 19 जून को ओडि़सा से मोटर सायकल सेे शराब लेकर आ रहे दो लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए मानसाय नेताम (38) और राजेन्द्र मरकाम (21) निवासी लुभा प्लाटपारा थाना माकड़ी के कब्जे से 12 नग बीयर और 22 नग व्हसकी शराब पाया गया। लगभग 11.760 लीटर शराब कीमत लगभग 7 हजार 900 रुपए और घटना में प्रयुक्त सूपर स्प्लेण्डर क्रमांक सीजी 17 के 9536 को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाहीं किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे