कोण्डागांव
शिक्षकों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
18-Jun-2022 4:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जून। मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा और व्यक्तिगत सुरक्षा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 13 से 15 जून तक संकुल केंद्र शाउमा विद्यालय तहसील पारा में एससीईआरटी रायपुर एवं डाइट बस्तर के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में बाजारपारा, तहसील पारा और शासकीय बालक उमावि तीनो स्कूल के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। यहां मास्टर ट्रेनर सैयद अब्दुल रफीक और बादल कर्मकार ने शाला आपदा प्रबंधन समिति, संरचनात्मक गैर संरचनात्मक विपदा, भूकंप, आग, बाढ़, चक्रवाती तूफान, सर्पदंश, दुर्घटना, बाल संरक्षण अधिनियम 2012, अग्निशामक यन्त्र आदि विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण को सफल बनाने संकुल समन्वयक शीतल कोर्राम, शिवचरण मंडावी, रामलाल नाग की विशेष भूमिका रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे