कोण्डागांव

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तीन स्थानों पर योग प्रदर्शन का होगा आयोजन
18-Jun-2022 3:11 PM
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तीन स्थानों पर योग प्रदर्शन का होगा आयोजन

कोण्डागांव, 18 जून।  21 जून को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार योगाभ्यास एवं प्रदर्शन कार्यक्रमों का आयोजन जिले के तीन स्थानों पर किया जायेगा। इसके तहत् केशकाल के ईको पर्यटन क्षेत्र टाटामारी, फरसगांव के बड़ेडोंगर स्थित मां दन्तेश्वरी मंदिर परिसर और कोण्डागांव के स्टेडियम ग्राउण्ड में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही सभी आंगनबाडिय़ों, ग्राम पंचायतों में योग प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए राज्य एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा योग प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। कार्यक्रम सुबह 7 से 8 बजे तक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
 


अन्य पोस्ट