कोण्डागांव

ईई, एसडीओ एवं सब-इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार
18-Jun-2022 2:20 PM
ईई, एसडीओ एवं सब-इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

  बिल निकालने के एवज में 24 लाख मांगे थे,1.30 लाख  रिश्वत लेते गिरफ्तार  
  देर रात एसीबी की कार्रवाई, तीनों पुलिस हिरासत में  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 18 जून।
देर रात कोंडागांव के सिंचाई विभाग के ईई, एसडीओ समेत सब इंजीनियर को एसीबी ने रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा। एसीबी टीम की कार्रवाई देर रात 3 बजे तक चलती रही। पकड़े गए तीनों अधिकारी आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे। फिलहाल तीनों अधिकारी कोंडागांव के पुलिस हिरासत में है। आज रायपुर से एसीबी मामले का खुलासा करेगी। बताया जा रहा है कि करोड़ों के कार्य के बदले लाखों रुपए लिए जा रहे थे।

कोंडागांव में पदस्थ सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता राम बहादुर सिंह, अनुविभागीय अधिकारी रामबरन चौरसिया और सब इंजीनियर डीके आर्या को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 17 जून की देर रात रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग के करोड़ों रुपए के कॉन्ट्रैक्ट के बदले 20 लाख रुपए से अधिक की रिश्वत की मांग की गई थी।  मामले की शिकायत पर एसीबी की टीम ने तीनों अधिकारियों को रंगे हाथों अनुविभागीय अधिकारी रामबरण चौरसिया के निवास पर पकड़ा है।

एसीबी की इस कार्रवाई में एसीबी के एडिशनल एसपी रायपुर की उच्चस्तरीय दल, अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। फिलहाल रेट कार्रवाई जारी होने से आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
ज्ञात हो कि प्रार्थी ने एसीबी जगदलपुर में शिकायत की थी कि उसने जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव से निविदा के आधार पर 1.11 करोड़ रूपये का निर्माण कार्य प्राप्त किया था । निर्माण कार्यों का बिल निकालने के लिए ईई, एसडीओ एवं सब -इंजीनियर , जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव के द्वारा कुल 24,00,000 रूपये की मांग की गई थी। बिल निकालने के एवज में किश्त के रूप में 7,20,000 रूपये की मांग की जा रही थी।

प्रार्थी और आरोपी के मध्य किश्त के रूप में 1,30,000  रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर 17 जून को आरोपी एसडीओ  आरबी  चौरसिया का निवास चंटर नंबर जी / 3 , सिंचाई कॉलोनी, कोण्डागांव में प्रार्थी से मांगी गई। रिश्वत की रकम 1,30,000 रूपये लेते ईई आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चौरसिया एवं  उप अभियंता डीके आर्य  को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

 


अन्य पोस्ट