कोण्डागांव

कांग्रेस ने मोदी सरकार की नीतियों का विरोध कर दिया धरना
17-Jun-2022 9:15 PM
कांग्रेस ने मोदी सरकार की नीतियों का विरोध कर दिया धरना

केशकाल,  17 जून। नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए राहुल गांधी के समर्थन में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अह्वान पर एवं छ.ग कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर समूचे प्रदेश में कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति व  राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर केंद्र सरकार को इस पूछताछ पर तत्काल रोक लगवाने हेतु समुचित निर्देश देने की मांग की गई।
 
इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेषवश सत्ता के ताकत का दुरुपयोग कर केंद्रीय एजेंसियों एवं संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से राहुल गांधी पर दबावपूर्ण कार्रवाई कर उन्हें डराने का प्रयास किया जा रहा है। इसका हम सभी कांग्रेसजन पुरजोर विरोध करते हैं।

जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने कहा कि जिस प्रकार से मोदी सरकार के इशारों पर संवैधानिक एजेंसियों द्वारा कांग्रेस दफ्तर में प्रवेश कर के राहुल गांधी एवं अन्य कांग्रेसजनों पर दबाव बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है, यह घोर निंदाजनक है। मोदी सरकार की इन तानाशाही नीतियों का हम पुरजोर विरोध करते हैं। इसके लिए आज केशकाल में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।
 
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, जिला महामंत्री कलीम खान, जनपद सदस्य नरेश सनेताम, सतीश नाग, एल्डरमैन पीताम्बर नाग, अशोक टेकाम, खिलेश्वर शोरी, सरपंच सुमिरन शोरी, मुकेश मरकाम, मुकेश मंडावी, मुकेश कावड़े, घसिया सेठिया, सखराम सलाम, राकेश कुंजाम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट