कोण्डागांव

कोण्डागांव, 16 जून। जिला प्रशासन द्वारा शासन के निर्देशानुसार 12 से 20 जून तक बाल श्रम प्रतिषेध सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत् बुधवार को कोण्डागांव जिले के विकासखंड फरसगांव में होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, राईसमिल एवं कोल्डस्टोरेजों में बाल श्रम प्रतिषेध सप्ताह अभियान के तहत पुलिस एवं जिला प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा इन संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दुकान मालिकों एवं संस्था के संचालकों को बाल श्रमिकों को कार्य न कराने की समझाइश भी दी गई।
इस अभियान के तहत बाल देखरेख संस्था के बालक एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रंगोली, चित्रकला एवं निबंध की प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
इस अभियान में उप पुलिस अधीक्षक रुपेश कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनी, श्रम निरीक्षक निर्मल सोरी, संरक्षण अधिकारी संस्थागत गजेंद्र पटेल, उप निरीक्षक थाना कोंडागाँव नमिता टेकाम, जिला बाल संरक्षण इकाई से उमेश कुमार मरापी, माधुरी उसेंडी, चाइल्ड लाइन की टीम एवं बालगृह के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।