कोण्डागांव

मछलियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, लूटने के लिए लगी भीड़
15-Jun-2022 10:12 PM
मछलियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, लूटने के लिए लगी भीड़

तेलंगाना से राजनांदगांव जा रही थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जून।
आज जनपद कोंडागाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकलपुटी के पेट्रोल पंप के सामने तेलंगाना से राजनांदगांव जा रही मछलियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। सडक़ पर बिखरी मछलियों को उठाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
 
 इस बारे में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार तेलंगाना से मछलियां लेकर राजनांदगांव जा रही पिकअप चिकलपुटी के पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिससे चालक एवं परिचालक घायल हो गए। पिकअप के चालक एवं परिचालक को ग्रामीणों के द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट