कोण्डागांव

बाल श्रम निषेध सप्ताह अभियान, होटलों-दुकानों की जांच
15-Jun-2022 10:09 PM
बाल श्रम निषेध सप्ताह अभियान, होटलों-दुकानों की जांच

कोण्डागांव, 15 जून। मंगलवार को कोण्डागांव जिले के होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, रईस मिल, एवं् कोल्डस्टोरेज में बाल श्रम निषेध सप्ताह अभियान के तहत संस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
 
दुकान मालिकों को एवं संस्था के संचालकों को समझाइश दी गई, कि कोई भी बाल श्रमिक संस्था में नियोजित न करें, जिस संस्थाओं में काम करते हुऐ श्रमिक पाए गए जो देखने में कम आयु के लग रहे थे, उनके आयु दस्तावेज सत्यापन हेतु मंगवाया गया।

इस अभियान तहत जो भी बाल श्रमिक नियोजित करेगा श्रम निषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर बालकों के बाल कल्याण समिति के माध्यम से पुनर्वास किया जाएगा।

इस दल में रूपेश कुमार उप पलिस अधीक्षक ,  नरेंद्र सोनी जिला बाल संरक्षण अधिकारी, निर्मल कुमार सोरी उप निरीक्षक, गजेन्द्र पटेल,  उमेश कुमार मरापी, हरिलाल मरकाम, योगेश कुमार श्रीवास, जिला बाल संरक्षण इकाई, सिंधु नाथ मंडल कल्याण निरीक्षक, श्रम विभाग एवम् चाइल्ड लाइन की टीम उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट