कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जून। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोण्डागांव में भूतपूर्व छात्र परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी सत्र 2022-23 हेतु नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद हेतु बलराम यादव, उपाध्यक्ष पद हेतु कृष्ण कुमार यदु और जगदीश माली, सचिव पद हेतु अंकित गुप्ता और गायत्री पोर्ते, सह सचिव पद हेतु हर्ष लाहोटी और ज्योति देवांगन एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु दीपक जैन को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर एलुमनी परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलराम यादव ने परिषद को मजबूत करने की बात कहते हुए सभी भूतपूर्व छात्रों को परिषद की सदस्यता ग्रहण करने हेतु आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय को वाटर कूलर देने की घोषणा भी की।
एलुमनी परिषद के कोषाध्यक्ष दीपक जैन ने कहा कि जल्द ही परिषद का पंजीयन कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और महाविद्यालय के विकास कार्य में भूतपूर्व छात्रों की सहभागिता भी ली जाएगी।
भूतपूर्व छात्र परिषद के संयोजक शशि भूषण कन्नौजे ने बताया कि परिषद की आगामी बैठक 2 जुलाई को दोपहर 12 बजे महाविद्यालय के सभागृह में रखी गई है।
इस बैठक में पुरोहित कुमार सोरी, विनय कुमार देवांगन, अरुण दिवाकर, सरिता तारम, हनी चोपड़ा, अश्वनी ठावरे, स्वप्निल वैष्णव सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व छात्र उपस्थित रहे।