कोण्डागांव

गुण्डाधुर महाविद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन, अनुभव को किया साझा
15-Jun-2022 9:57 PM
गुण्डाधुर महाविद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन, अनुभव को किया साझा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जून।
शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोडागांव में 13 एवं 14 जून को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका प्रभार आयोजन प्रो. शोभाराम यादव (जन्तु विज्ञान), प्रो. शशिभूषण कन्नौजे, किरण पटेल ( रसायन शास्त्र) के संयोजन में किया गया।

प्रथम दिवस में महाविद्यालय में पदस्थ पूर्व छात्र सदन के महाविद्यालय के प्राध्यापक शिक्षक व कर्मचारियों के सम्मान एवं संस्मरण कार्यक्रम आयोजित  किया गया। जिसमें प्रो. पुरोहित सॉरी (इतिहास) प्रो. हनी चोपड़ा जैन (वाणिज्य विभाग),  स्वप्निल वैष्पव (क्रीड़ाधिकारी- क्रिकेट), अरुण  दिवाकर (भौतिक विभाग) श्री ठावरे (तकनिकी शाखा) निधि जैन, ज्योति ओस्तवाल तकनीकी शाखा) अर्जुन नेताम (प्राध्या. राजविज्ञान) का स्वागत किया गया।

नगर के शिक्षण संस्थाओं में पदस्थ  के रमेश नायडू, पूर्व छात्र कोष अध्यक्ष  दीपक जैन, बलराम यादव, तिलक मानिकपुरी इत्यादि का भी स्वागत भेंट किया गया एवं उन्होंने  अपने महाविद्यालय के समय के अनुभवों को बताया।

दूसरे दिन पूर्व छात्र सदन  की बैठक में संस्था हित में  सहयोग, नवीन पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाने की पहल तथा महाविद्यालय परिवार के  सौंदर्यकारण तथा खेलकूद विकास संबंधी अहम निर्णय लिए गए।  कार्यक्रम का संचालन स्वप्निल वैष्णव तथा मार्गदर्शन प्रो. शशिभूषण कन्नौजे ने किया। आभार प्रदर्शन सामलेश पोटाई ने किया।


अन्य पोस्ट