कोण्डागांव

युवोदय कोंडानार स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटकों से दिए सुझाव
14-Jun-2022 10:20 PM
युवोदय कोंडानार स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटकों से दिए सुझाव

कोण्डागांव, 14 जून। ब्लॉक केशकाल ग्राम पंचायत तोड़ासी में युवोदय कोंडानार चेम्प्स के स्वयंसेवकों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं महिलाओं को होने वाले मानसिक तनाव को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा अच्छा मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने हेतु सलाह दिया, गर्भावस्था पर पौष्टिक आहार, स्वयं की देखभाल एवं व्यवहार परिवर्तन पर सुझाव दिए ।
 


अन्य पोस्ट